Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid: 71 Kmpl का माइलेज महज 79,340 की कीमत में दमदार फीचर्स के साथ

Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid: भारतीय मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक स्टाइलिश स्कूटर देखने को मिल रहे है लेकिन अगर हम स्टाइलिश और स्मार्ट फीचर्स की बात करते है तो सबसे पहले यामाहा का नाम आता है। जिसे यूजर द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।

यामाहा कंपनी एक बार फिर अपने Ray ZR 125Fi Hybrid स्कूटर की पेशकश की है जिसकी कीमत मार्केट में मात्र ₹79,340 से शुरू होकर ₹92,970 रखी गयी है। यामाहा कंपनी का यह स्कूटर कम दाम में बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट फीचर्स वाला स्कूटर है जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। Ray ZR 125Fi Hybrid स्कूटर का वजन हल्का होने के कारण यह स्कूटर अच्छा एस्क्लेटर दे पा रहा है तथा इसके गजब फीचर इसे दूसरे स्कूटर से अलग बनाते है तो चलिए जानते है इसके बारे में एक नज़र……

Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid

अगर हम इस स्कूटर के एक्सटेरियर की बात करते है तो इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट्स और DRLs देखने को मिलता है इसके अलावा इस स्कूटर में एप्रन एंगुलर दिया गया है जिससे इसका लुक स्पॉटी दिखाई देता है। स्कूटर का साइड प्रोफाइल मस्कुलर दिया गया है व् इसका एग्जास्ट लो स्लैंग स्टाइल में दिखाई देगा है प्रीमियम और क्लासिक लुक के लिए Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid स्कूटर को कई कलर्स में लॉन्च किया है।

Engine and mileage

Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid स्कूटर के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको 125cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड Blue Core इंजन दिया गया है जो की 8.2 PS की पावर के साथ 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है वही, इस हाइब्रिड स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो कंपनी दावा करती है की Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 71.33 किलोमीटर की रनिंग करने में सक्षम है जबकि इसका फ्यूल टैंक 5.2 लीटर का दिया गया है।

Breaking system or suspension

Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इस स्कूटर में फ्रंट की ओर डिस्क ब्रेक व् पीछे की ओर ड्रम ब्रेक उपलब्ध करवाया गया है जिसे की कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध करवाया गया है इससे ब्रेकिंग सिस्टम संतुलित और सुरक्षित बना रहता है वही, अगर इस स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स तथा पीछे की तरफ यूनिट स्विंग सस्पेंशन उपलब्ध करवाया गया है जिससे यह शानदार स्कूटर कच्ची सड़कों पर भी अच्छे से परफॉर्म करेगा।

Yamaha Ray ZR 125Fi Hybrid Smart features

इस हाइब्रिड स्कूटर में आपको कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की इसमें स्मार्ट मोटर जनरेटर, एनहैंस्ड पावर एसिस्ट, Y-Connect ऐप, LED हेडलाइट्स और DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, 21 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और E20 फ्यूल कम्पैटिबिलिटी जैसे स्मार्ट फीचर्स इस स्कूटर को प्रीमियम लुक प्रदान करते है।

Price and option

इस हाइब्रिड स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसे इंडियन मार्केट में 79,340 रूपये से शुरू होती है जिसे की 92,970 के लगभग उपलब्ध करवाया गया है। इस स्कूटर के कई खास फीचर्स की वजह से इसे खासा पसंद किया जा रहा है अगर आप इस स्कूटर के बारे में और अत्यधिक जानकारी चाहते है तो प्लीज हमें कमेंट करके बताये या फिर आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते है।

Leave a Comment