Royal Enfield Meteor 350 new special edition: आज के समय में क्रूजर बाइक में रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे उपर आता है क्योंकि इस कंपनी के सेगमेंट की किसी भी तरह का विज्ञापन करने की जरुरत नहीं रहती क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने लोगो के मन में एक अच्छी छवि छोड़ रखी है। इस बार कंपनी ने गोवा में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट के दौरान अपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक Meteor 350 का एक स्पेशल न्यू एडिशन “Sundowner Orange” लॉन्च कर दिया गया है।
Meteor 350 Sundowner Orange
गोवा में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट के दौरान ही इस पॉपुलर क्रूजर बाइक Meteor 350 की कीमत का भी खुलासा किया गया है यह बाइक मार्केट में 2.18 लाख रुपये की कीमत में लांच की गयी है। अगर बात की जाए इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत तो वह इस बाइक से महज 27,649 रुपये सस्ती है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक की बुकिंग 22 नवंबर, 2025 से शुरू हो चुकी है। तो चलिए जानते है इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।
डिजाइन में मिला प्रीमियम टच
Royal Enfield Meteor 350 new special edition को एक खास दिया गया है इस बाइक में यूनिक पेंट स्कीम और टूरिंग-रेडी लुक प्रदान किया गया है। इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल के अंदर फायरबॉल ऑरेंज, फायरबॉल ग्रे, स्टेलर मैट ग्रे, स्टेलर मरीन ब्लू, ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा रेड और सुपरनोवा ब्लैक जैसे कई शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। वहीं, अगर बात की जाए तो इस स्पेशल एडिशन में फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग सीट, फ्लाईस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट और Tripper Navigation Pod जैसे फीचर पहले से दिए गए है लेकिन इसे एक शानदार कलर के साथ पेश किया गया है।
धांसू हैं बाइक के फीचर्स
Royal Enfield Meteor 350 new special edition बाइक को प्रीमियम लुक प्रदान करने के लिए इसमें अल्यूमीनियम की ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच, एडजस्टेबल लीवर्स, LED हेडलैम्प और USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स का समावेश किया गया है। अगर आप किसी लम्बे टूर पर निकलते है तो आपको इस बाइक को राइड करने में मजा आ जाएगा।
Royal Enfield Meteor 350 Sundowner Orange पावरट्रेन
अगर बात की जाए इस क्रूजर बाइक के इंजन की तो इसमें वहीं पुराना वाला इंजन 349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक का इंजन इसको 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ता है। इस बाइक के न्यू एडिशन में इसके चेसिस, सस्पेंशन तथा ब्रेकिंग सेटअप में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।