Mahindra XEV 9S: महिंद्रा ने अपने एक से बढ़कर एक मॉडल मार्केट पेश कर रहे है जो की काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे है इस बार महिंद्रा कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की पेशकश रखी है जो की काफी स्पेशल फीचर्स के साथ मार्केट में लांच किया गया है। महिंद्रा कंपनी ने इस बार भारतीय मार्केट में अपनी पहली तीन-रो वाली इलेक्ट्रिक कार नई XEV 9S लांच की है। इस कार को लोगो द्वारा काफी सरहाया गया। तो चलिए इस कार के ऊपर नज़र डालते है जानते है की इसके क्या है खास फीचर्स-
Mahindra XEV 9S की कीमत की बात करते है तो इस कार की शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। यह मॉडल, जो की देखा जाए तो XUV700 का EV वर्जन है, XUV700 को लोगो ने बेहद पसंद किया इसलिए कंपनी के ओनर द्वारा इसका ही इलेक्ट्रिक रूप लोगो के लिए लेके आये है। ब्रांड के इलेक्ट्रिक SUV पोर्टफोलियो की बात की जाए तो इसमें XEV 9e, BE 6 और XUV400 के साथ शामिल है।
Mahindra XEV 9S फीचर्स
महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करते है तो इसके इंटीरियर में आपको महिंद्रा इलेक्ट्रिक SUV में आपको पैनोरमिक सनरूफ, इस कार के डैशबोर्ड पर आपको तीन-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, इसके पीछे बैठने वालों के लिए भी स्क्रीन, हारमन कार्डन म्यूज़िक सिस्टम, पावर्ड बॉस मोड, दो-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन फ़्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटो-डिमिंग IRVM, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, फ्रंक, इस कार के सेकंड सीट में बैठने वालो के लिए रिक्लाइनिंग सीटें उपलब्ध करवाई है।
महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक वर्जन में ऑटो-होल्ड के साथ EPB और सभी लोगों के लिए हेडरेस्ट भी उपलब्ध करवाया गया हैं। Mahindra XEV 9S को चार ड्राइव मोड (Everyday, Race, Range, and Snow) में उपलब्ध करवाया है तथा रीजन के पांच लेवल और 150 लीटर का फ्रंक भी है।
Mahindra XEV 9S बैटरी
Mahindra XEV 9S को कंपनी ने 3 बैटरी पैक उपलब्ध करवाए है इसे 59kWh और 79kWh तथा 70kwh बैटरी पैक में उपलब्ध करवाया गया हैं, जो की BE6 और XEV 9e से लिए गए हैं। दोनों वर्जन का टॉर्क आउटपुट 380Nm पर ही रहता है, लेकिन छोटे व् बड़े बैटरी पैक की पावर क्रमशः 228bhp और 282bhp है। इसके 70kWh बैटरी पैक की बात करे तो इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध करवाई गयी है जो की 241bhp और 380Nm की पावर जनरेट करता है। महिंद्रा कंपनी यह दावा करती है की Mahindra XEV 9S की स्पीड इतनी तेज है की यह 0-100kmph महज 7 सेकंड में पकड़ लेती है।
Mahindra XEV 9S कीमत
- 59kWh से ज़्यादा वाला पैक: Rs. 19.95 लाख
- 79kWh से ज़्यादा वाला पैक: Rs. 21.95 लाख
- 70kWh से ज़्यादा वाला पैक: Rs. 24.45 लाख
- 79kWh से ज़्यादा वाला पैक: Rs. ₹25.45 लाख
- पैक थ्री 79kWh: ₹27.35 लाख
- पैक थ्री 79kWh से ऊपर: ₹29.45 लाख