Komaki Electric MX16 Pro: 15 रुपये में 200KM चलने वाली क्रूजर बाइक लांच, देखें कीमत

Komaki Electric MX16 Pro: कॉमकी ने कुछ समय पहले ही अपना एक स्कूटर लांच किया था। एक बार वापस Komaki Electric MX16 Pro क्रूजर बाइक को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कंपनी ने महज 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। यह एक क्रूजर बाइक है जिसे कंपनी ने लांच किया है तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल में।

Komaki MX16 Pro कीमत

इस क्रूजर बाइक की कीमत की बात की जाए तो क्रूजर सेगमेंट में यह बाइक काफी किफायती है जिसे लोगो द्वारा पसंद भी किया गया है। यह बाइक एक प्रीमियम बाइक है जिसे की 1,69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लांच किया गया है।

Komaki MX16 Pro बैटरी

इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में कंपनी ने 5 kW के BLDC हब मोटर और 4.5 kWh बैटरी पैक उपब्ध करवाया गया है। कंपनी यह दावा करती है की यह बाइक एक बार फूल चार्ज में 220 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वही इस बाइक की स्पीड की बात की जाए तो यह बाइक 80 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड बताई गयी है। इस बाइक की 200 किलोमीटर की रनिंग की Cost महज 15 से 20 रुपये आती है जो की पेट्रोल बाइक्स के मुकाबले बेहद कम है।

Komaki MX16 Pro फीचर्स

कॉमकी की इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम, एडजस्टेबल सस्पेंशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध करवाए गए है। इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में कंपनी द्वारा फुल-कलर TFT डिस्प्ले उपलब्ध करवाया है जो की क्लियर विज़िबिलिटी के साथ रियल-टाइम राइडिंग मेट्रिक्स देता है। इस बाइक के अंदर कंपनी ने रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट जैसी खास प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध करवाए है जो बाइक को अलग दर्जा प्रदान करते है। अगर इस बाइक के कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इसे कंपनी ने 2 कलर्स में उपलब्ध करवाया है जो की डुअल-टोन और जेट ब्लैक कलर में आता है।

कंपनी के ओनर गुंजन मल्होत्रा ने इस बाइक के लॉन्च पर कमेंट करते हुए कहा की, MX16 Pro कंपनी और EV सेगमेंट के लिए एक बदलाव लाने वाला पल है। उनके अनुसार, यह बाइक पावरफुल परफॉर्मेंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और बेहतर आराम को एक साथ लाती है उनके अनुसार राइडर्स चाहे डेली राइड करें या फिर वीकली या फिर लॉन्ग टूर पर राइड करे यह बाइक आपको एक आराम दायक सफर के एहसास करवाएगी।

अगर आप इस बाइक के बारे में और जानकारी चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है इसके लिए अलावा आप इस बाइक की जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://komaki.in पर जाकर भी इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल जान सकते है।

Leave a Comment