Tata Sierra 2025: 25 नवंबर को करेगी धमाकेदार एंट्री, बड़े सनरूफ और AC के फीचर जानकार हो जाओगे हैरान

Tata Sierra 2025: SUV सेग्मेंट्स में इस समय इस महीने 25 नवंबर में लांच होने जा रही Tata Sierra 2025 अपने आधुनिक लुक और फीचर्स की वजह से लोगो की चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इस suv में आपको नॉस्टैल्जिया और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक जबरदस्त मिश्रण दिखाई देगा। टाटा कंपनी द्वारा दिए गए फीचर्स के अनुसार यह साफ पता चलता है की यह कंपनी सिर्फ नॉस्टैल्जिया पर निर्भर नहीं है, बल्कि SUV मार्केट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोगों के कमैंट्स के अनुसार इस गाड़ी ने लोगो की नींद बेचैन कर रखी है।

हेरिटेज + टेक्नोलॉजी

टाटा कंपनी की यह कार पुराने नाम को वापस बनाने के लिए ही नहीं बनाया बल्कि इस Tata Sierra के इस वेरिएंट में कंपनी ने आधुनिक फीचर्स देकर इसे कमाल की SUV बनाया है। इस कार का मॉडर्न डिज़ाइन टेक्नोलॉजी से भरपूर केबिन, इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स देकर इसे काफी सक्षम बनाया है। यह सभी फीचर्स मिलकर इस कार को फैमिली-फ्रेंडली SUV बनाते हैं।

Triple Screen Layout

Tata Sierra 2025 में आपको इसका सबसे खास फीचर अपग्रेड ट्रिपल स्क्रीन इंटीरियर लेआउट है। इसके डैशबोर्ड में तीन स्क्रीन उपलब्ध करवाई गयी है जिसमें की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और पैसेंजर डिस्प्ले देखने को मिलता है। ये तीनों स्क्रीन मिलकर इसके केबिन फीचर को इतना शानदार पेश किया गया है जो की एक प्रीमियम लुक लगता है। कम से कम बटन तथा क्लियर लेआउट इसे मॉडर्न और क्लटर-फ्री बनाते हैं।

JBL साउंड सिस्टम + डॉल्बी एटमॉस

Tata Sierra 2025 में साउंड के मामले एक शानदार पेशकश की गयी है इसके अनुसार इस गाडी में आपको इतना शानदार साउंड दिया गया है की आपका दिल झूम उठेगा। इस SUV में JBL हाई-फिडेलिटी साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड-माउंटेड साउंडबार, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट तथा डोर स्पीकर्स + सबवूफर उपलब्ध करवाए गए है जो किसी भी गाडी के लुक प्रीमियम फील करवाते है।

जब आप कार के अंदर से इसका साउंड सुनेंगे तो आपको थिएटर का फील आएगा। कॉम्बिनेशन इतना प्यारा है की एक क्लियर व लुभावनी आवाज आपको मन्त्र मुग्द कर देगी।

पेट्रोल + टर्बो + डीज़ल इंजन

Tata Sierra 2025 में आपको अच्छा खासा इंजन उपलब्ध करवाया गया है इसके अनुसार इस SUV में तीन पावरफुल ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें की 1.5-लीटर पेट्रोल (NA वर्शन), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल – 168 PS / 280 Nm तथा 1.5-लीटर डीज़ल – 120 PS / 260 Nm. टर्बो पेट्रोल की पावर और टॉर्क दोनों ही इस suv को ख़ास बनाते है। मल्टी-ट्रांसमिशन ऑप्शन की उपलब्ध्ता के कारण यह गाडी हर प्रकार के ड्राइवर के लिए काफी वर्सेटाइल साबित होगी।

Tata Sierra 2025 फीचर्स

इस कार के सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल से बता देते है-

  • एक्सटेंडेबल सन वाइज़र – इस फीचर से धूप से आपकी आँखों को बचाता है।
  • ऑक्सिलरी टेल लैंप – टेलगेट जैसे ही खुलेगा तुरंत आपकी सेफ्टी लाइट ऑन हो जाएगी।
  • बड़ा केबिन + लंबा व्हीलबेस – कार के पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए एक्स्ट्रा आराम दिया गया है।
  • 450 लीटर का बूट स्पेस – जो की फैमिली ट्रिप के लिए एक दम परफेक्ट होगा।
  • पैनोरमिक सनरूफ + डुअल-ज़ोन AC उपलब्ध करवाया गया है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस Tata Sierra 2025 में बड़े साइज़ का पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध करवाया गया है जो की केबिन को रोशन और हवादार बनाता है।
  • डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल द्वारा ड्राइवर तथा आगे वाले पैसेंजर अलग-अलग टेम्परेचर सेट करने का गजब का फीचर दिया गया है। इससे AC का टेम्प्रेचर एक ही गाडी के अंदर अलग-अलग रह सकता है।

Tata Sierra 2025 सेफ्टी

टाटा की गाड़ियों में इस समय सेफ्टी के मामले में किसी तरह का कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करती। इसी तरह ही इस गाडी में भी सेफ्टी फीचर के मामले में अच्छी पेशकश की है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस SUV में आपके लिए 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS सुइट और पावर्ड टेलगेट। टेरेन मोड्स और नया फ्लोटिंग कंसोल जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध करवाए गए है जो की इस SUV को फ्यूचर-ओरिएंटेड SUV बनाते हैं।

Note- अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है तो आप हमारी वेबसाइट https://seychellescountry.com/ को फॉलो करें। यहाँ आपको एक दम सही और पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है। अगर आपको जानकारी पसंद आती है तो प्लीज कमेंट करके आपको जिस प्रकार की भी डिटेल चाहिये होगी आपको हम प्रोवाइड करवाएंगे। हमारा लक्ष्य आपको उचित और सही जानकारी देने का है।

 

Leave a Comment