4 न्यू मिडसाइज़ ICE SUV जल्द 2026 में करेगी धमाल – Mahindra से TATA तक करेंगे बवाल

Upcoming Midsize SUVs in India: मिड साइज SUV ने मार्केट में अपना कब्ज़ा जमा लिया है, इससे यह पता चलता है की आने वाले समय में गाड़ियों के शौकीन के लिए अगला साल काफी अच्छा होने जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मिडसाइज़ ICE SUV सेगमेंट में अगले साल काफी सारी कम्पनीज महिंद्रा, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट और निसान नये-नये सेगमेंट लांच करने जा रही है। इसके अलावा भी काफी कम्पनिया ऐसी है जो की कम बजट में अपने एक से बढ़कर एक वेरिएंट लांच करने जा रही है तो चलिए जाने की अगले साल कौनसी कंपनी अपना वेरिएंट लांच कर रही है।

Mahindra XUV700 Facelift

महिंद्रा कंपनी अपनी फ्लैगशिप SUV महिंद्रा XUV700 को एक नये डिज़ाइन के साथ लांच कर रही है। इस न्यू Mahindra XUV700 Facelift में आपको एक्सटीरियर लुक के अंदर अपडेटेड बंपर, न्यू लाइटिंग सिग्नेचर तथा फ्रेश एलॉय खास डिज़ाइन किये हुए देखने को मिल सकते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की Mahindra XUV700 Facelift लांच के लिए तैयार है जिसे की अगले साल की शुरुआत में लांच किया जा सकता है।

Mahindra XUV700 Facelift में इसके केबिन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस कैबिने में आपको ट्रिपल-डिस्प्ले सेटअप को न्यू डिज़ाइन किया गया है जिसमे की इसका डैशबोर्ड और प्रीमियम मटीरियल इसका हिस्सा होंगे। लेकिन महिंद्रा कंपनी ने इस गाड़ी के पावरट्रेन सेक्शन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस मॉडल में जैसे पहले 2.2L डीज़ल और 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता था वही मिलेगा जो की आपको मैनुअल तथा ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ ही मिलेगा।

Nissan Tecton

निसान जो की काफी नामचीन कंपनी है इस कंपनी ने अपनी न्यू SUV निसान टेक्टन को काफी लम्बे समय के बाद अपनी एक मिडसाइज़ SUV सेगमेंट को मार्केट में लांच करने जा रही है। काफी समय पहले रेनॉल्ट की डस्टर लांच की गयी थी निसान कंपनी ने भी उसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए इस गाड़ी को डिज़ाइन किया है जो की साल 2026 के मिड में लांच होने जा रही है। परन्तु इसके डिज़ाइन से निसान की खास पहचान साफ ​​दिखेगी।

Nissan Tecton SUV का लुक काफी अपराइट और बोल्ड होगा। भारतीय SUV खरीदारों के अंदर रगेड और प्रीमियम लुक अपील का क्रेज़ खासा देखने को मिला है इसको मध्य नज़र रखते हुए इस कंपनी ने भी इस कार को बेहद खास डिज़ाइन किया है। यह कंपनी इस कार को पेट्रोल से प्रेरित डिज़ाइन फिलॉसफी के आधार पर तैयार कर रही है। Nissan Tecton के लिए सिर्फ एक न्यू SUV नहीं है, बल्कि आने वाले सालों में ब्रांड ग्रोथ का सेंटर बनने वाली है।

New Renault Duster

Renault Duster काफी समय पहले लांच की गयी थी जिसका एक्सटेरियर उस समय के अनुसार लोगो को काफी अच्छा लगा था। अब आने वाले समय के अनुसार Renault कंपनी अपने इस वेरिएंट को एक न्यू लुक के साथ पेश करने जा रही है इस अपकमिंग रेनॉल्ट में आइकॉनिक SUV डस्टर के साथ एक नए रूप में वापसी करने जा रही है। इस न्यू वेरिएंट को कंपनी में 26 जनवरी 2026 को लॉन्च करेगी। यह न्यू वेरिएंट Duster CMF-B आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा, जिसे प्राइसिंग कॉम्पिटिटिव बनाए रखने के लिए इंडियन मार्केट के लिए लोकलाइज़ किया गया है। इसका गाड़ी का डिज़ाइन पहले से ज़्यादा मॉडर्न, शार्प और फ़ीचर-लोडेड होगा।

न्यू Duster में आपको दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिल सकते है, जो की मैनुअल तथा ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको मॉडर्न सेफ़्टी टेक, डिजिटल डिस्प्ले, बेहतर केबिन स्पेस और एडवांस्ड कनेक्शन के साथ आज के दौर के अनुसार काफी सारे न्यू फीचर्स मिलेंगे।

New Tata Sierra ICE

Tata Motors एक बार फिर अपने न्यू वेरिएंट को लांच करने जा रही है। Tata Sierra ICE ने अनवीलिंग के दौरान ही काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं। यह वेरिएंट लांच होने से पहले ही लोगो के मन को भा गया। इस New Tata Sierra ICE को 25 नवंबर 2025 को कंपनी ऑफिशियली लॉन्च करने जा रही है। इस वेरिएंट Sierra का डिज़ाइन काफी आइकॉनिक लेगेसी को मॉडर्न स्टाइल प्रतीत होता है जिसे की लोग काफी पसंद करेंगे।

New Tata Sierra ICE में आपको न्यू 1.5L पेट्रोल इंजन उपलब्ध करवाया जा रहा है जो की NA और टर्बो दोनों वर्जन में उपलब्ध होगा। इसका टर्बो वर्जन 168 PS पावर तथा 280 Nm टॉर्क देने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, इसमें 1.5L डीजल इंजन भी मिलेगा, जो की मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Leave a Comment